
(भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस दिलाये जाने समेत आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग)
(पीड़ित पिता ने कहा हत्यारोपियो के बचाव में उतरे एक समाज के लोगो द्वारा लामबंद होकर प्रदर्शन करने से उनका पुरा परिवार दहशत में)
लखनऊ। बंथरा में हुए रितिक पांडे हत्याकांड के बाद हत्यारोपी पक्ष की ओर से सोमवार रात एक समाज के लोगो के द्वारा किए गए प्रदर्शन से पीड़ित परिवार दहशत में आ गया है। डरे सहमे मृतक के पिता व बड़े भाई ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की।भाजयुमो नेताओ ने पीड़ित परिजनों को तत्काल सरकारी सुरक्षा,शस्त्र लाइसेंस व दोषियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई कराये जाने की मांग की है। बताते चलें कि रितिक हत्याकांड के आरोपियों के पक्ष में बंथरा इलाके में एक समाज के सैकड़ो लोगो ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुये हत्यारोपी लवी सिंह को निर्दोष बताते हुये जिंदाबाद के नारे लगाये थे।प्रदर्शनकारियो ने बथरा थाने पहुंचकर हंगामा करते हुये आरोपियों के परिवार को परेशान ना करने की भी मांग की थी।हालाकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को समझा बुझाकर शांत करा दिया था।हत्यारोपियो को बचाने के लिये लामबंद हुये एक समाज के लोगो से डरे सहमें मृतक रितिक पांडेय के पिता इंद्र कुमार पांडेय व बड़े भाई अभिषेक ने मंगलवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी व जिलाध्यक्ष धीरू पांडेय, मीडिया सह प्रभारी अमन मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नौमीष त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारियो के साथ मंगलवार को प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से मुलाकात की। जहां भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियो से पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा व शस्त्र लाइंसेंस दिलाये जाने समेत दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की। उन्होंने दोनों अधिकारियों को बताया कि पीड़ित परिवार सोमवार देर शाम हत्यारोपियो के बचाव में लामबंद हुये एक समाज के लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन से पुरा परिवार ओर ज्यादा दहशत में आ गया है। उन्होंने प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर इनके खिलाफ कार्रवाई न हुई तो पीड़ित परिवार के साथ फिर कोई बड़ी घटना हो सकती है। पीड़ित परिजनों की बात सुनकर दोनों अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिलाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही अधिकारियों ने हत्यारोपियों के पक्ष में प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।