
लखनऊ। बुधवार को निगोहां ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी अभय उर्फ टिंकू दीक्षित ने अपने 30वें जन्मदिन के अवसर पर निगोहां कस्बे में विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पौधारोपण कार्यक्रम करते हुए अभय दीक्षित ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर स्थिति एवं मानव जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति (वन-वृक्ष) ही रहे है। प्राचीन काल से एक वृक्ष सौ वृक्ष के समान कहा जाता रहा है। यदि हम चाहते है कि हमारी यह धरती भविष्य में प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वथ्य बना रहे तो हमें पेड़ पौधों की रक्षा तथा वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है। वही प्रधान अभय दीक्षित द्वारा गरीब परिवारों को कपड़े व मिठाई दी गई यह देख ग्राम प्रधान की हर कोई सराहना कर रहा है।