
लखनऊ। बुधवार को निगोहां कस्बे में बकाया बिल विधुत विछेदन का कार्य करने गई निगोहां विधुत उपकेंद्र की टीम पर कस्बे ने भगवानपुर निवासी ने डंडा लेकर हमलावार हो गया और टीम के साथ अभद्रता करने लगा। जेई ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की वहीं कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो भी वायरल हो गई। पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा, मारपीट के प्रयास समेत कई धराओं में मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। निगोहां विधुत उपकेंद्र के जेई सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनी टीम के साथ बकाया बिल को लेकर विधुत विछेदन का कार्य निगोहां कस्बा व कस्बा से लगे भगवानपुर में कर रहा था जिसम भगवानपुर निवासी शयमलाल का बिजली बिल 19437 रुपये बकाया है जिसको लेकर वह और उनकी टीम ने बिल जमा करने के लिए कहा गया इस पर शयमलाल के बेटे रमेष पैसा नही जमा करने के लिए कहा इस पर टीम को कनेक्शन काटने लिये बोला गया तो रमेश आग बबूला हो गया और डंडा और ईंट लेकर टीम पर हमला करने का प्रयास करते हुए अभद्रता करने लगा साथ ही सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने लगा। वहीं कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो भी वायरल हो गई जिसमें आरोपित रमेश हाँथ में डंडा लेकर विधुत कर्मचारियों को धमकाते दिख रहा है। जिसके बाद टीम वहाँ से वापस आयी। जेई ने निगोहां पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की । एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।