
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव के पास से गुजरे किसान पथ पर गुरूवार की सुबह अवैध रूप से हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही अग्रेंजी शराब लदी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी,जिसके बाद कार में सवार तस्कर मौके से भाग निकलें।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने दुर्घटनाग्रस्त कार में अग्रेंजी शराब लदी देखी तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर इंस्पेक्टर आलोक राव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद कार व उसमें लदी अवैध अग्रेंजी शराब को कब्जे में लिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया किसानपथ पर दुर्घटनाग्रस्त दिल्ली नम्बर की कार के अंदर से रायल स्टैग व्हीस्की ब्रांड की 16पेटी अग्रेंजी शराब बरामद हुयी है। कार नम्बर के आधार पर तस्करो की तलाश शुरू कर दी गयी।पुलिस ने दो तस्करो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।