मोहनलालगंज।मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी राधा रमण सिंह से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत महिला विमलेश शर्मा निवासी कस्बा मोहनलालगंज ने बताया विपक्षी संदीप व उसके भाई विक्रम उर्फ विक्कू निवासीगण ग्राम निगोहां ने 30अप्रैल को उससे ढाई प्रतिशत ब्याज पर 58 हजार रूपये लिये थे लेकिन तय समय पुरा होने के बाद भी पैसे वापस नही किये,पैसे मंगाने पर आरोपियो ने उसे जान से मारने की धमकी दी,यहि नही दबंग किस्म के आरोपी उसे फोन कर धमकाते है ओर गाली-गालौज करते है यही नही आरोपी अपने साथियो संग मारपीट भी कर चुके है।एसीपी ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर आलोक राव को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर दो नामजद समेत एक अज्ञात आरोपी पर पैसे हड़पने,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
Related Stories
September 8, 2024