लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की हिन्दू किशोरी का एक साल पहले धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से निकाह कराकर मौत के मुंह में ढकेलने वाले मौलवी व जेल में निरूद्व आरोपी के पिता को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है।एसीपी की जांच में किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने में मौलवी व आरोपी युवक के पिता का भी शामिल होना पाया गया था।ज्ञात हो कि मोहनलालगंज के एक गांव की रहने वाली मां ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का घर आने वाले मुस्लिम युवक मुर्तजा निवासी खुजौली थाना मोहनलालगंज से एक साल पहले बाल विवाह कर मौत के मुंह में धकेलने का काम किया था।जिसका परिणाम ये हुआ कि शादी के कुछ ही महीनो में वह गर्भवती हो गई। बीते डेढ महीने पहले मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद पति मुर्तजा व मां ने गुपचुप तरीके से बेटी का खुजौली में अन्तिम संस्कार कर दिया।सगे चाचा राकेश कुमार को गर्भवती होने के बाद नाबालिग भतीजी की मौत की खबर लगी तो उसके पैरो तले से जमीन खिसक गयी।जिसके बाद उसने एसीपी मोहनलालगंज से लिखित शिकायत कर बाल विवाह व धर्मपरिवर्तन कराकर नाबालिग भतीजी को मौत के मुंह में धकेलने वाली भाभी व मुस्लिम युवक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।तत्कालीन एसीपी ने जांच में चाचा द्वारा लगाये गये धर्मपरिवर्तन के आरोप सही पाये थे जिसके बाद पुलिस ने मृतक किशोरी की मां व मुस्लिम युवक पर रेप,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम,पाक्सो एक्ट,धर्म परिवर्तन अधिनियम समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक मुर्तजा निवासी खुजौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया जांच में मौलवी मोहम्मद अहमद निवासी कस्बा फरवरपुर थाना फरवरपुर जनपद बहराइच द्वारा जेल में निरूद्व आरोपी के पिता मुस्ताक अली निवासी खुजौली की मौजूदगी में हिन्दू किशोरी का धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कराये जाने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को तत्काल आरोपी मौलवी व आरोपी के पिता को गिरफ्तार करने ने निर्देश दिये गये थे।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया एसीपी के आदेश पर आरोपी मौलवी मोहम्मद अहमद व मुस्ताक अली को खुजौली से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया।