लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत द्वारा बनायी गयी सीसी रोड तीन माह में ही उखड़ी,पैच लगाकर छिपाई खामी, नगर पंचायत मोहनलालगंज द्वारा मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत लगभग 30.50 लाख रूपये की लागत से बनाई गई सीसी रोड तीन माह बाद ही उखड़ने लगी।घटिया एवं मानक के विपरीत कराये गए कार्य को छिपाने के लिए अगस्त माह के पहले सप्ताह में ठेकेदार द्वारा लगभग 40 मीटर मार्ग पर पुनः जीरा गिट्टी एवं सीमेंट का घोल चढ़ाने का कार्य किया गया है।नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग नागरिकों एवं सभासद द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है।मुख्यमंत्री सृजन योजना की धनराशि से नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ गांव में पूर्व में जिला पंचायत द्वारा बनवाए गए जर्जर सीसी मार्ग को पुनः निर्माण हेत लगभग 3064702 धनराशि की लागत से बनाए जाने का टेंडर जो राशिद की दुकान से गोसाईगंज रोड तक सीसी मार्ग बनाए जाने का ठेका नगर पंचायत मोहनलालगंज द्वारा पीएसएस ट्रेडिंग कंपनी को दिया गया था जिसका निर्माण कार्य गत अप्रैल माह में किया गया जो घटिया निर्माण से महज 3 माह बाद ही सड़क उखड़ने लगी जिसकी खामियां छिपाने के लिए ठेकेदार द्वारा गुपचुप तरीके से अगस्त माह के पहले सप्ताह में अधिशाषी अधिकारी मनीष राय तथा अवर अभियंता रमन कुमार सिंह की मिली भगत से लगभग 40 मीटर मार्ग पर जीरा गिट्टी एवं सीमेंट का घोल चढ़ा कर लीपापोती की गई है जिससे मार्ग तीन दिन अवरुद्ध रहा।मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की धनराशि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में किए जा रहे धांधली की उच्च स्तरीय जांच की मांग नागरिकों एवं सभासद द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में की गई है।