
लखनऊ।निगोहाँ के दखिना स्थित अपना ढाबा पर इंदिरा गांधी नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लखनऊ से आए आठ चिकित्सकों और सहयोगियों की टीम ने लगभग 150 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर का आयोजन समाजसेवी उमाशंकर त्रिवेदी की अगुवाई में किया गया। उप-सहयोगी राजेश मिश्रा पश्चिम गांव ने आए हुए सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और सामाजिक कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।समाजसेवी उमा शंकर त्रिवेदी ने कहा कि आंखें इंसान के जीवन का मूलभूत अंग हैं, जिनके बिना पूरा संसार काला लगता है। इसलिए सामाजिक कार्य में सभी को आगे आना चाहिए और गरीब एवं बेसहारों की आंखें बनकर उनका सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर कैंप कोऑर्डिनेटर सतीश मिश्र, डॉ. रुबीना, शालिनी सिंह, बशीर खान, शिखा विश्वकर्मा, शिल्पा उपाध्याय, कल्पना, मोहित विश्वकर्मा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।