
विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर किया समीक्षा एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यान, मत्स्य, लघु सिंचाई, सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएम व सीडीओ ने विभागवार योजनाओं की गहन समीक्षा किया एवं प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितार्थ चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ किसान भाइयों को समय से मिले यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि, उद्यान, मत्स्य, लघु सिंचाई, दुग्ध विकास एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिन विकास भवन में संयुक्त बैठक कर किसानों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में खेत तालाब की प्रगति कम है इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ग्राम प्रधानों से वार्ता कर योजना की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में दुग्ध विकास अधिकारी सुनील कुमार भदौरिया द्वारा सही डाटा प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, वहीं जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार को बीज/उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर लक्ष्य के सापेक्ष कम छापेमारी करने पर माह अगस्त का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उपकृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार, एआर कोऑपरेटिव मित्रसेन वर्मा, स्थानीय प्रभारी दुग्ध विकास सुनील सिंह भदोरिया, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी संजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।