लखनऊ। यूनिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुरक्षा सेना बल चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय मोहनलालगंज पहुंचकर सेना के जवानों को रंग-बिरंगी राखियां भेंट की। संस्था के प्रबंधक प्रशांत त्रिवेदी की उपस्थिति में छात्राओं ने लेफ्टिनेंट जनरल सुमित पांडे, चीफ ऑफ स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया।
विद्यालय प्रबंधन ने सेना के जवानों के लिए छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित राखियां भी भेंट कीं। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों ने छात्राओं को दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और साहस से जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में निरीक्षक सतीश पांडे, एएसआई हेमराज, मुख्य आरक्षी राजेंद्र बहादुर, हनुमान, आरक्षी मुन्नू कुमार गुप्ता, अखिल और बड़ी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित रहीं।