लखनऊ। निगोहां के रामपुर गढ़ी जमुनी गांव में ग्रामीणों ने एक प्रोपर्टी डीलर पर पक्की नाले को तोड़कर , तालाब की भूमि से 20 फिट गहरा खोदकर मिट्टी खनन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने अस्वाशन देकर लौट आईं। मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।रामपूर गांव के ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी ग्राम सभा में स्थित भूमि गाटा संख्या 238 (तालाब) व 2.39 (नाली) स्थित है उपरोक्त में पक्की नाली का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में कराया गया था,
जिस पर गांव के ही विपक्षीगण रित्तिक मौर्या व आजमगढ अवनीश सिंह द्वारा दबंगई के बल पर पक्की नाली को तोडकर तालाब की भूमि से लगभग 20 फिट गहरा खुदाई करके उससे मिट्टी निकालकर अपने प्लाट पर डलवा दिया है शुक्रवारशाम जब ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उपरोक्त विपक्षीगण अपने साथियों के साथ मारपीट पर अमादा हो गए और गन्दी गन्दी गालियों देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके बाद 112 न0 डायल कर पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने राजस्व का मामले बता कर लौट गई। वहीं शनिवार सुबह ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और ग्राम प्रधान के साथ तहसील दिवस में पहुचकर कर जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।