शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर परियोजना को हैंडोवर करने के दिए निर्देश।
गांव में भ्रमण कर योजना का किया स्थलीय सत्यापन।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना कसारा पतापुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओवरहेड टैंक, पंप हाउस आदि का बारीकी से निरीक्षण किया तथा शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर परियोजना को हैंडोवर करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से गांव में पाइपलाइन बिछाई जाने तथा हर घर नल लगाए जाने की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से नल में पानी आने की जानकारी ली तथा पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़क के मरम्मत के संबंध में पूछा, जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि नल से पानी नियमित रूप से आ रहा है तथा सड़क के मरम्मतीकरण का कार्य कहीं-कहीं सही से नहीं किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सड़क मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने स्वयं गांव में भ्रमण कर योजना का स्थलीय सत्यापन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से गांव में ग्राम जल समिति के गठन के संबंध में जानकारी ली जिस पर बताया गया कि अभी तक गांव में ग्राम जल समिति का गठन नहीं किया गया है जिलाधिकारी ने गांव में ग्राम जल समिति का गठन करने का निर्देश दिया तथा प्रत्येक घर से प्रतिमाह रुपए 50 की दर से वसूली कर खाते में जमा करने को कहा। इस इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम अनिल कुमार राव, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।