
लखनऊ। निगोहां क्षेत्र के युवा समाजसेवी नवीन मिश्रा ने बुधवार को अपने जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाते हुये 101बुजुर्ग महिलाओ को साड़ी व मिठाई का वितरण किया।इस मौके पर आयोजित सुदरकांड पाठ के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।निगोहां के लालपुर निवासी युवा समाजसेवी नवीन मिश्रा ने बुद्ववार को अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाते हुये पुरहिया गांव पहुंचकर 101बुजुर्ग महिलाओ को साड़ी व मिठाई का वितरण किया।समाजसेवी नवीन मिश्रा ने कहा कि चाहे कैसी भी खुशी हो उनका प्रयास यही रहता है कि वे उसे वंचित वर्ग के साथ बांटें जिससे भले ही कुछ देर के लिए ही सही उन्हें भी खुशी मिलेगी और वे दिल से दुआएं देंगे।इस मौके पर आयोजित सुंदरकांड पाठ के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी,पूर्व प्रधान लल्लन शुक्ला,अरविंद दीक्षित,गुड्डू अवस्थी,आलोक मिश्रा,अवनीश बाजपेयी,विजयकान्त मिश्रा समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।