अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के देवीगंज अहोरवा भवानी के एक सर्राफा व्यवसायी की अयोध्या जनपद के थाना इनायत नगर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सबका रो रोकर बुरा हाल रहा। थाना क्षेत्र के देवीगंज अहोरवा भवानी चौराहा स्थित निवासी प्रेमचंद्र सोनी जो कि एक सर्राफा व्यवसायी हैं जिनका चौबीस वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार जो कि कस्बा इन्हौना में सोनी ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान चलाता है। मृतक के बड़े भाई सोनू ने बताया कि उसके भाई ने उसे फोन से मंगलवार दोपहर लगभग ग्यारह बजे वह अपनी दुकान से यह बताकर निकला कि वह किसी काम से जगदीशपुर जा रहा है और जल्द ही वापस आ जायेगा। लगभग डेढ़ बजे थाना इनायत नगर पुलिस का फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया अब वह इनायत नगर कैसे पहुंचा यह जानकारी नही है। मृतक महेंद्र के भाई सोनू ने बताया कि वह तीन भाई थे जिसमें सोनू, महेंद्र व शैलेन्द्र और एक बहन आरती है। महेंद्र की अभी शादी नही हुई थी। मृतक के पिता प्रेमचंद्र व माता सरोजनी का रो रोकर बुरा हाल रहा।
Related Stories
January 13, 2025
January 13, 2025
January 13, 2025