
लखनऊ। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पंहौना गांव निवासी सत्यदेव साहू ने बताया की वह बृहस्पतिवार को अपने बेटे आशीष साहू (20) वर्ष का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले गए थे। आशीष को एक स्थान पर बैठा कर सत्यदेव पर्चा बनवाने लगा। लौट कर वापस देखा तो उसका बेटा लापता हो गया। वरजीरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाया। आशीष के लापता होने के बाद गांव में परिजन गमगीन है। अन्य ग्रामीण व रिश्तेदार भी लखनऊ में आशीष की तलाश करने में जुटे हैं।