
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा व एसीपी एलओ सुजीत दुबे समेत सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञानचन्द्र गुप्ता को शिकायती पत्र देते हुये भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने बताया पीडब्लूडी विभाग लखनऊ खण्ड दो द्वारा मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव का मुख्य सम्पर्क मार्ग जो बीते कई महीनो से बेहद जर्जर व गहरे गढ्ढों में तब्दील हो गया है,जिसके चलते ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है।सभासद ने अवर अभियंता मोहित कटियार पर लापरवाही एवं उदासीनता का आरोप लगाया है जिसके चलते कुछ माह पूर्व इसी सड़क का टेंडर हुआ था,जिसमे गांव की आबादी एरिया में सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन उसकी दोनो पटरियों की मरम्मत नही कराई गई थी,जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।सिटी मजिस्ट्रेट ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पीडब्लूडी के मौके पर मौजूद अधिकारियो को जर्जर सड़क का पु:न निर्माण कराये जाने व नवनिर्मित सीसी मार्ग की दोनो पटरियो को भी सही कराने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत शिवम निवासी मीनापुर ने करते हुये बताया उनके गांव का सार्वजनिक रास्ता कुछ दबंगों द्वारा बन्द किया कर दिया गया जिसके चलते उक्त रास्ते से आवागमन बंद हो गया है।एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर रास्ते को खाली कराने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत सर्वेश निवासी महुरा कला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हर घर जल योजना के तहत गांव में ठेकेदार द्वारा अनियमितता करते हुए टोटी नही लगवाई गई जिससे ज्यादातर घरों में पानी नही पहुंच रहा है,चौथी शिकायत शत्रोहन निवासी घोड़सारा ने करते हुए बताया गाटा संख्या 23/0.403हे पर तन्हा खातेदार के रूप में खतौनी पर नाम दर्ज था लेकिन रियल टाइम खतौनी बनाते समय गलत तरीके से राजस्व निरीक्षक बहरौली ने मृतक जवाहरलाल के वारिस के तौर पर परमेश्वरी,आशाराम,अंकित कुमार,बबिता,का नाम दर्ज कर दिया जो फर्जी है।उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।