
लखनऊ। निगोहां के कांटा करौंदी गांव में एक डाला चालक द्वारा अचानक डाला बढ़ाए जाने पर डाले के ऊपर खेल रहे 8 वर्ष के बच्चे के कूदने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया परिवारीजनों ने आनन- फानन पास के निजी अस्पताल में लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया। डाला चालक मय वाहन मौके से भाग निकला।
कांटा करौंदी गांव निवासी अनिल का आठ वर्षिय बेटा उत्कर्ष उर्फ गोलू रविवार शाम घर के घर के पास खड़े एक डाले के ऊपर चढ़कर अपने कुछ साथियों के साथ खेल रहा था इसी दौरान डाला चालक ने अचानक डाले को आगे बढ़ा दिया डाला बढ़ते देख सभी बच्चे डाले के ऊपर से कूदने लगे तभी उत्कर्ष डाले से गिरकर सर से गभीर रूप से घायल हो गया दूसरे बच्चे राजा भी चोटिल हुआ वही दौड़कर उत्कर्ष के घर मे सूचना दी
परिवारीजनों ने आनन फानन उसे लेकर पास के निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया। मृतक दो भाई व एक बहन थी जिसमे उत्कर्ष सबसे छोटा था।