
लखनऊ। निगोहा थाने में तैनात एक सिपाही का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें सिपाही द्वारा एक युवक की पिटाई करते हुए उसके भाई को थाने में आने का दबाव बनाया जा रहा था। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसीपी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लखनऊ। निगोहां के बकतौरी खेड़ा में गांव के बाहर दो पक्षों के बीच नाली को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें एक पक्ष से महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था तथा दूसरी तरफ से रविवार को पीड़ित मनीष पुत्र बदलू प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा था। आरोप है कि पीड़ित को सिपाही दीपक बंगा ने थाने पर बैठा लिया और दबाव बनाया कि अपने भाई को भी बुलाओ। इस पर मनीष ने अपने भाई को फोन के माध्यम से सूचना देनी चाहिए तो भाई ने खेतों में पानी लगाने की बात कही। जिससे सिपाही आग बबूला हो गया और बातचीत के दौरान ही उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया जो ऑडियो क्लिप में साफ-साफ जाहिर हो रही है। उधर उक्त ऑडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने मामले का संज्ञान लिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। आरोपी सिपाही दीपक बंगा का विवादों से पुराना संबंध है, आए दिन क्षेत्र में इनके कारनामे उजागर होते रहते हैं।