
(मोहनलालगंज में शिवाय सेवा समिति के आठवें स्थापना दिवस पर रामलीला व कृष्णलीला के 34 बाल कलाकार हुये सम्मानित)
मोहनलालगंज ।मोहनलालगंज के मऊ मे शिवाय सेवा समिति का आठंवा स्थापना दिवस बुद्ववार को बङे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बंशी बाबा मंदिर परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मऊ व दहियर की रामलीला व कृष्णलीला के 34 बाल कलाकारो को शील्ड देकर सम्मानित किया।।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामलीला समिति के संस्थापक व निर्देशक नंद किशोर शर्मा व प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी समेत पदाधिकारियो की मौजूदगी में बंशी बाबा की पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर किया।शिवाय सेवा समिति के अध्यक्ष अश्चनी चतुर्वेदी ने रामलीला समिति के संस्थापक नंदकिशोर शर्मा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने समिति के संगठनमंत्री पांशुल तिवारी व कोषाध्यक्ष शिव कुमार सोनी को शील्ड देकर सम्मानित किया।समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि शिवाय सेवा समिति का गठन सात वर्ष पूर्व 2016 में हुआ था तब से हर वर्ष समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय पर्व,वृक्षारोपण,सार्दियों के मौसम में गरीब जनों को वस्त्र वितरण जैसे तमाम सामाजिक कार्यो के प्रति अग्रसर रहते है।समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,अरूणेश प्रताप सिंह, सभासद हिमांशु तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार आशीष द्विवेदी,भाजपा नेता मनीष तिवारी,अखिलेश शुक्ला,राहुल मिश्रा,रंजीत यादव,विनीत कुमार,अनुज गुप्ता,संदीप सैनी समेत समिति के पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।