
,निगोहां। निगोहां के अघाईया गांव में चारपाई पर सो रहे 13 वर्षिय मासूम छात्र को एक जहरीले जंतु ने काट लिया उल्टियाँ हुई तो परिवारीजनों उसे निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टर ने दूसरी जगह दिखाने की बात कही तो परिवारीजन सीएचसी बछरांवा लेकर पहुचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अघाईया निवासी किसान मायाराम के अनुसार उसका बेटा सुभाष (13) गांव के बेसिक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था। बुधवार रात
खाना खाने के बाद सुभाष सो रहा था तभी अचानक रात 11 बजे एक बार उसको उल्टी हुई,उसके बाद सुभाष फिर से सो गया, और जब दोबारा उसको उल्टी हुई तो सुभाष की हालत बिगड़ गई तो वह कुछ बता नहीं पाया, जिसके बाद परिवारीजनों को आशंका हुई और चारपाई पर लगे बिस्तर को पलटा तो उसके अंदर छिपकली की प्रजाति का जीव निकला तो परिवारीजनों ने आनन फानन
सुभाष को लेकर निजी अस्पतालो के चक्कर लगाते रहे,लेकिन मौजूद चिकित्सकों ने उपचार करने से मना कर दिया।उसके बाद परिवारीजन सीएचसी बछरांवा लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। मौत खबर सुन घर मे कोहराम मच गया।
मृतक की मां कांति और छोटा भाई साहिल व बहन सुहानी हैं।