
निगोहां।
निगोहा गांव के एक शटरिंग व्यवसायी ने जहर खाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर निगोहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी।
निगोहां गांव निवासी ऊषा देवी ने बताया कि उसका इकलौता बेटा पुष्पेंद्र यादव (36) बुधवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था लेकिन वह देर रात तक वापस नही लौटा तो इधर- उधर खोजबीन की गई किंतु कहीं पता नही चला गुरुवार सुबह जब वह अपने अन्य परिवारीजनों के साथ बेटे को खोजते हुए गांव बाहर मदारी खेड़ा जाने वाले मार्ग
पहुची तो झाड़ियों के पास उसके बेटे का शव पड़ा मिला शव के पास ही चूहा मारने वाली जहर की खाली पुड़िया और चाप्पल व मोबाइल हुआ था, मुह से झाक निकल रहा था। वहीं मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम राष्ट्रीय जांच में सामने आया है कि यह शटरिंग का कारोबार आगे बढ़ाने के लिए घर में कुछ पैसों की मांग कर रहा था। पैसा न मिलने की स्थिति में इसने जहर खाकर जान दी है। परिवारीजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
म्रतक पुष्पेंद्र ने बीते 12 अक्टूबर को 11 माह के इकलौते बेटे निखिल का मुंडन संस्कार भी किया था। वहीं मौत की सूचना पर पत्नी कल्पना का रो -रो बुरा हाल है।