
रायबरेली 24 अक्टूबर, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की “दिशा” गाइड लाइन के
अनुसार जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति का अध्यक्ष सांसद रायबरेली / नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी एवं सह-अध्यक्ष अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को नामित किया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के
गठन सम्बंधी गाइड लाइन के अनुसार सांसद राहुल गांधी द्वारा नामित उक्त
समिति में अनुसूचित जाति से सुन्दर लाल निर्मल एडवोकेट, महिला प्रतिनिधि के रूप में किरन देवी को सलोन विधासभा से नामित किया गया। इसी क्रम में गैर सरकारी
संगठन से गौरव अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार को नामित किया गया है, 05 ग्राम प्रधानों में 02
महिला प्रधान का समिति में सदस्य होना आवश्यक होने के नाते संगीता पासी प्रधान
ग्राम पंचायत पखनपुर एवं कुo नेहा सिंह प्रधान ग्राम पंचायत निहस्था सहित शैलेन्द्र यादव
प्रधान ग्राम पंचायत मोहगवां अब्दुल मोबीन अंसारी प्रधान ग्राम पंचायत धमधमा एवं उगेश बहादुर प्रधान ग्राम पंचायत भैरमपुर को रामिति में रादस्य के रूप में नामित किया गया
है।
जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति के सभी नामित सदस्यों को कांग्रेस
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं कि नामित सभी सदस्य
जगसरोकार के मुद्दों को समिति की बैठक में प्रमुखता से उठाएगें।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि 05 नवम्बर को
होने वाली अनुश्रवण समिति की बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना,
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, आवास योजना, ग्रामीण कृषि एवं किसान कल्याण,
आवास एवं शहरी मामले, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण,
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, युवा मामले व खेल श्रम एवं रोजगार आदि एजेण्डों पर चर्चा की
जाएगी।