
जगदीशपुर – अमेठी। ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी रेलवे मार्ग पर वारिसगंज हॉल्ट के निकट टांडा मजरे पूरे बाबा गरीब दास गांव निवासी राम उंजेरे उर्फ टिल्लू पुत्र रामदुलारे उम्र लगभग पचास वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जहां रामउंजेरे उर्फ टिल्लू की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक तनुज पाल ने बताया कि सूचना मिली है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।