
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के चचिया गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अरमान, बजरंग, अभिषेक, सुमित, दीपिका, दुलारी, काजल और विशाखा ने सबसे तेज दौड़ लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव ने फीता काटकर किया।
बीईओ राजीव कुमार ओझा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि खेल आज को बेहतर बनाता है और भविष्य का निर्माण करता है। प्राथमिक स्तर में 50 मीटर बालक वर्ग में दौड़ में अरमान प्रथम, गौरव द्वितीय, आनन्द सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक दौड़ में बजरंग प्रथम, आनन्द द्वितीय, आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम और आनन्द ने द्वितीय तो रजनीश को तृतीय स्थान मिला। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सुमित ने प्रथम, रविंद्र द्वितीय और अबसार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में दीपिका ने प्रथम, दुलारी ने द्वितीय विशाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में दुलारी ने प्रथम आरती ने द्वितीय और श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में काजल ने प्रथम दुलारी ने द्वितीय विशाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में काजल ने प्रथम, आरती साहू ने द्वितीय व नर्गिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में आशीष ने प्रथम, अंश ने द्वितीय और अनश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में आशीष ने प्रथम, रोहन ने द्वितीय और नेनशू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में नितेश ने प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय और शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर की दौड़ में प्रियांशु ने प्रथम, रोहन ने द्वितीय और दिलीप तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर स्तर बालिका में 100 मीटर की दौड़ चांदनी ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में रोशनी ने प्रथम, शिल्पी ने द्वितीय और पीहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में कौशिन ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय और चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर की दौड़ में शिफा ने प्रथम, आंशिका ने द्वितीय, सानिया और निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालक में कबड्डी में प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय उगाभद और द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय कुम्हड़ौरा को प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कबड्डी में प्रथम स्थान कुम्हड़ौरा तो द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय का खजूरगांव को मिला। बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर अमिता श्रीवास्तव ने विजेता बच्चों को पुरष्कृत किया। कार्यक्रम में कबड्डी में जूनियर स्तर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय गौरा रुपई को प्रथम यूपीएस चचिहा को द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, पर चचिहा व द्वितीय स्थान पर लोहारमऊ कार्यक्रम का संचालन आशीष प्रताप सिंह व संतलाल ने किया। आभार ज्ञापन प्रवीन कुमार एआरपी द्वारा किया। कार्यक्रम में सुचारू रूप से संपन्न कराने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार की अहम भूमिका रही। निर्णायक के रूप में मुन्नालाल, राजेश कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंश कुमार, राजनारायण, श्रीमती अनुराधा,शिव देवी, विनीता, ज्योति बाजपेई, रेनू, सुशीला मिश्रा, उदय राज सिंह, बालगोविंद रहे कार्यक्रम में प्रमुख रूप अजय बाबू पांडे ,उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, पंकज कुमार सिंह, पन्नालाल, संदीप यादव, विजय कुमार शशि सिंह, वंदना शुक्ला, पूनम श्रीवास्तव, राजबहादुर, विश्वास बहादुर सिंह, अंजली सिंह, सुमन, मधु सिंह, रंजना सिंह, सरफराज, अंकित सिंह, राकेश सिंह, सौरभ तिवारी मौजूद रहे।