
( शिकायत के बावजूद एक किलोमीटर सड़क की नही हो रही मरम्मत )
मोहनलालगंज , लखनऊ । गौतमखेड़ा , जबरौली , गौरा सम्पर्क मार्ग एक किलोमीटर बेहद जर्जर हालत में पहुच चुका है जिसकी मरम्मत कराने की शिकायत दोनों गांवों की जनता ने तहसील से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से कई मर्तवा कर चुकी है । बावजूद उसके भी उक्त सड़क मार्ग की मरम्मत अब तक नही हो सकी है । जबकि उक्त सम्पर्क सड़क मार्ग करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है और उक्त एक किलोमीटर सड़क सम्पर्क मार्ग जबरौली गांव के बाहर से निकला है जिसपर अधिकतर गौतमखेड़ा सहित अन्य दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीण आते जाते है लेकिन उक्त सम्पर्क मार्ग में बड़े बड़े खड्ढे हो चुके है जिनकी चपेट मे आकर अक्सर ग्रामीण व राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है । ग्रामीणों के मुताबिक इस एक किलोमीटर के सड़क मार्ग में बड़े बड़े खड्ढे हो जाने के चलते उससे निकलना बेहद दूभर है लेकिन उक्त सम्पर्क मार्ग गांव के बाहर होके निकला है और उक्त मार्ग से निकलने में गौतमखेड़ा सहित अन्य दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में बेहद आसानी रहती है और दूरी भी कम तय करनी पड़ती है । इसी के चलते ग्रामीण व अन्य गांवों के लोग उक्त सम्पर्क मार्ग का प्रयोग अधिक करते है । ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी दर्जनों मर्तवा उक्त सम्पर्क मार्ग के दुरुस्तीकरण कराने की मांग कर चुके है ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उक्त जर्जर सड़क मार्ग को जल्द ठीक करवाने का आस्वाशन तो दिया लेकिन उक्त सम्पर्क मार्ग अब तक अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को विवश व मजबूर है और दर्जनों गांवों के ग्रामीण आये दिन उक्त सम्पर्क मार्ग में गिरकर चोटिल हो रहे है । जबकि उक्त सम्पर्क मार्ग किनारे जबरौली पंचायत का खेल मैदान भी स्थित है और उक्त सम्पर्क सड़क मार्ग जबरौली गौतमखेड़ा सहित मदाखेड़ा व सिसेंडी सम्पर्क मार्ग को भी जोड़ता है इसीलिए उक्त सम्पर्क मार्ग पर करीब दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों व राहगीरों का आवागमन बना रहता है इसीलिए दोनों गांवों सहित अन्य गांवों की जनता इस एक किलोमीटर के सम्पर्क मार्ग के दुरुस्तीकरण कराने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार बार कर रही है । अब स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की उक्त सड़क सम्पर्क मार्ग का दुरुस्तीकरण करवाने की मांग कब तक पूरी कर सकेंगे इस बात की प्रतीक्षा जबरौली व गौतमखेड़ा के ग्रामीणों सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण जनता को है। वही पीडब्ल्यूडी और सड़क विभाग ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण कब करेगा ये बात भी दोनों गांवों की जनता में चर्चा का विषय बन चुकी है । वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते अब उक्त सड़क सम्पर्क मार्ग नही बना तो ग्रामीण जनता सड़क लोकनिर्माण मंत्री सहित सीएम पोर्टल पर उक्त एक किलोमीटर सड़क मार्ग बनने की शिकायत करेंगे ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से दोनों गांवों की जनता सहित अन्य दर्जन भर गांवों की ग्रामीण जनता बच सके और आवागमन की समस्या का निस्तारण भी हो सके वही देखने वाली बात ये होगी कि उक्त एक किलोमीटर संपर्क मार्ग का मरम्मतीकरण कार्य आखिर कब तक हो सकेगा या फिर उक्त सम्पर्क मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर दोनों गांवों की ग्रामीण जनता सहित अन्य दर्जनभर गावो की ग्रामीण जनता व राहगीर यू ही दुर्घटनाग्रस्त होने को बेबस व मजबूर रहेंगे ये बात आने वाले समय के साथ जनता के समक्ष होगी ।।