लखनऊ। निगोहां थानां क्षेत्र के एक गांव की यतीम बेटी का विवाह ग्रामीणों द्वारा चन्दा लगाकर किया जा रहा था। जहाँ सोमवार को रायबरेली जिले से आई बरात में लड़की के दरवाजे पहुची जहां नशे में धुत दूल्हे के रिश्तेदार डीजे पर डांस करने को लेकर आपस मे भिंड गए यह देख लड़की पक्ष जब बीच बचाव कराने लगे उनसे भी झगड़ा करने लगे जिसको लेकर जनाती और बरातियों में जमकर लाठी डंडों लात घूंसों से मारपीट शुरू हो गई। और बिना निकाह के बारात वापस लौट गई। वहीं मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की पुलिस मामले की जांच में जुटी।
मामला निगोहां थानां क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ एक बेटी के माता -पिता की मौत के बाद ग्रामीणों उसकी शादी का बीड़ा उठाया और रायबरेली जिले के एक गांव से उसका रिश्ता तय कर चन्दा जुटाकर उसके विवाह की तैयारी की बरात तय दिनांक पर सोमवार को करीब 4 बजे बरात गांव पहुँची आरोप है
लड़की के दरवाजे पहुचने पर बरातियों में आये दूल्हे का बहनोई और भाई शराब के नशे में धुत डीजे पर डांस करने को लेकर आपस मे भिंड गए यह देख लड़की पक्ष के कुछ लोग बीच बचाव कराने लगे तो वह लोग उनसे भी झगड़ा करने लगे और कुछ देर में ही जनाती और बरातियों में जमकर लाठी डंडों लात घूंसों से मारपीट शुरू हो गई।
जिसके बाद बिना निकाह के बारात वापस लौट गई। वहीं मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की पुलिस मामले की जांच में जुटी। पीड़ित पक्ष के द्वारा दूल्हे के भाई, बहनोई व दो बहनों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया है जिस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है