(दक्षिणी जोन के थानो में नही थम रहा गुज्जर गैंग का आतंक, आये दिन गैंग के सदस्य दे रहे मारपीट समेत अन्य घटनाओ को बैखोफ होकर अजांम)
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव निवासी दिलीप चौरसिया ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते सोमवार को उसके बेटे प्रांशू का तिलक था,इस दौरान डीजे में डांस के दौरान रोहित निवासी बैरीसालपुर अभद्रता करने लगा तो बेटे हिमांशु ने मना किया जिससे नाराज रोहित ने गुज्जर गैंग के बउवा,विकास,सत्यम,शिवकरन समेत दो दर्जन अज्ञात दबंगो को मौके पर बुला लिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे दबंगो ने लाठी डंडो से बेटे हिमांशु की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी,इस दौरान बीच बचाव करने आये साले मोहित समेत अन्य रिश्तेदारो की पिटाई कर घायल कर दिया,दबंगो के तांडव को देखकर कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी।इस दौरान साले मोहित के पिकप डाले समेत कार से घायलो को इलाज के लिये परिजन अस्पताल ले जाने लगा तो दबंगो ने कार व पिकप डाले को रोककर उसमें जमकर तोड़फोड़ की।इस दौरान दबंग करीब आधा घंटे तक मौके पर ताडंव मचाते रहे।ग्रामीणो की सूचना के काफी देर बाद मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुये बाइको पर सवार होकर मौके से भाग निकले।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित दिलीप की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया।गैंग के फरार अन्य सदस्यो की तलाश में पुलिस की टीमो को लगाया गया है।गुज्जर गैंग का कई थाना क्षेत्रो में है आतंक…..गुज्जर गैंग के बढते आतंक पर दक्षिणी जोन के थानो की पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है जिसके चलते इस गैंग में शामिल युवाओ के हौसले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे है,नगराम से गैंग का शुरू हुआ दायर अब बढकर मोहनलालगंज,निगोहां,सुशान्त गोल्फ सिटी व गोसाईंगंज थाना क्षेत्रो में पहुंच चुका है।सोशल मीडिया पर गुज्जर गैंग के नाम से संचालित ग्रुप पर एक मैसेज के बाद गैंग के दर्जनो सदस्य इकट्ठा होकर मारपीट समेत अन्य घटनाओ को अजांम देकर आसानी से फरार हो जाते है।क्षेत्रीय लोगो की माने तो गैंग के लोग मारपीट, वसूली और अन्य छोटे-मोटे अपराधो को अजांम देने का काम कर रहे है,समय रहते इस गैंग पर लगाम ना लगाई गयी तो आने वाले समय में अपराध का ग्राफ तेजी से बढेगा।