लखनऊ।अमेठी नगर पंचायत के वार्ड न०11 चौहट्टा में सभासद के रिक्त पद के उपचुनाव के लिये मोहनलालगंज तहसील में बने नामाकंन कक्ष में गुरूवार को नामाकंन पत्रो की बिक्री शुरू हुयी।सुबह से देर शाम तक एक नामाकंन पत्र की बिक्री हुयी।एडीसीपी दक्षिणी राजेश यादव ने एसीपी रजनीश वर्मा ने इंस्पेक्टर अमर सिंह व अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह के साथ तहसील के प्रथम तल पर बने नामाकंन कक्ष पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।एडीसीपी राजेश यादव ने नामाकंन कक्ष के बाहर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियो को सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एडीसीपी ने नामाकंन कक्ष में मौजूद एआरओ अनुपम वर्मा से नामाकंन सेलेकर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी ली।ज्ञात हो मोहनलालगंज तहसील के अन्तर्गत आने वाली अमेठी नगर पंचायत के चौहट्टा वार्ड न०11 के सभासद महबूब आलम की तीन माह पहले कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी,तब ये सभासद पद की सीट रिक्त चल रही थी।