
(नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को पुष्पगुच्छ भेटकर किया स्वागत)
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव का स्थांतरण बुद्ववार को पुलिस लाइन हो गया था।गुरूवार को पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्रीय लोगो व पत्रकारो ने स्थानांतरित निरीक्षक आलोक राव को फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को पुलिसकर्मियो ने पुष्प गुच्छ देरक स्वागत किया। समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि साढे ग्यारह महीने के अपने कार्यकाल में निरीक्षक आलोक राव ने कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसको क्षेत्रवासी कभी भूल नही सकते हैं।वरिष्ठ पत्रकार ललित दीक्षित ने कहा कि निरीक्षक आलोक राव ने किसी भी प्रकार की जटिल समस्याओं को अपने अनुभव से बखूबी हल कर लेते थे। वें काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे।अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह ने कहा कि निरीक्षक ने मातहत व कर्मियों को बहुत कुछ सिखाया है।विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है।उन्होंने अपने साढे ग्यारह माह के कार्यकाल के दौरान बिताए गये पलों को साझा करते हुये क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।इस मौके पर नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह,गीतम सिंह,पत्रकार ललित मिश्रा,अनुराग सिंह,अनुपम मिश्रा,राघवेन्द्र तिवारी,मनोज यादव,नितिन जायसवाल,देवव्रत तिवारी समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी रहे मौजूद।नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने सभांला कार्यभार……मोहनलालगंज कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने गुरूवार को कार्य भार ग्रहण के बाद उपनिरीक्षको व पुलिसकर्मियो के साथ पहली बैठक में कहा कि अपराधियों की धरपकड़ तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, क्षेत्र की जनता की आई विभिन्न समस्याओं को सुनना तथा उनका निस्तारण करना भी प्रमुख कार्य रहेगा।उन्होने कहा पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करके परिवार जैसा वातावरण देकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।