लखनऊ। नगराम में 6 दिन पहले घर से गेहूं का बीज लेने के लिए समेसी बाजार जा रहे किसान को तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने रौंदा दिया जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई थी। शव की पहचान न होने से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था बुधवार को मृतक की पत्नी नगराम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची जहां पुलिस द्वारा मृतक की फोटो दिखाने पर बेसुध होकर चीखने लगी। नगराम के देवी खेड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय किसान विनोद कुमार बीते 22 नवम्बर को समेसी बाजार गेंहू का बीज खरीदने के लिए घर से बताकर निकला था । पत्नी मंजू देवी ने बताया कि देर-रात तक वापस न लौटने पर रिस्तेदारो के साथ खोज कर रही थी पता न चलने पर बुधवार को जब मैं पति की गुमशुदगी दर्ज कराने नगराम थाने पहुंची जहां पुलिस ने सड़क दुघर्टना में हुई मृतक की फोटो दिखाया जो मेरे पति विनोद कुमार की थी। मंजू देवी अपने रिस्तेदारो के साथ बुधवार को ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंची जहां पता चला कि अज्ञात में पति का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर बोलेरो गाड़ी नंबर UP32 PK 1101 अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।