(निगोहां पुलिस ने लूट की झूठी पटकथा का किया राजफाश, दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल)
लखनऊ। देनदारी से बचने के लिए निगोहां थाना क्षेत्र के उतराँवा गांव निवासी एक दुकानदार ने कंट्रोल रूम पर दो बदमाशो पर ब्लेड से हमला कर 90 हजार रूपये लूटे जाने की झूठी सूचना दे डाली। लूट की सूचना मिलते ही पीआरवी समेत पुलिसफोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो पीड़ित दुकानदार हर बार अपने बयान बदलने लगा जिसके बाद पुलिस को युवक पर सदेंह हुआ तो थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसके द्वारा झूठी लूट की रची पटकथा का राजफाश हो गया।पुछताछ में दुकानदार ने हजारो की देनदारी से बचने के लिये खुद से ही ब्लेड से अपने दोनो हाथो में जख्म कर पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने की बात कबूली।जिसके बाद पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बुधवार की रात नौ बजे उतरावा गांव निवासी दुकानदार सलमान ने डायल 112 पर पुलिस कन्ट्रोल रूम पर सूचना देते हुये बताया गया उसपर ब्लेड से हमला कर बदमाशो ने 90हजार रूपये लूट लिये है।लूट की सूचना मिलते ही पीआरवी समेत निगोहां पुलिस ने मौके पर पहुंची तो युवक घायल अवस्था में मिला,पुलिस ने पुछताछ शुरू की तो दुकानदार सलमान हर बार पुलिस को नयी कहानी बताने लगा. उसके द्वारा जो जैकेट पहन रखी थी उस जैकेट के ऊपर कोई कटे का निशान भी नहीं था तथा जैकेट के अन्दर हाथों व माथे पर ब्लेड से कटे के निशान थे। इस पर पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना की गहनता से जाँच करते हुए सलमान से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया गया कि साहब मेरी मोहनलालगंज में मुर्गे की दुकान है मैंने कई लोगों से कर्जा ले रखा था बहुत कर्जा हो गया था ओर कर्जदार रोज पैसा देने का दबाब बना रहे थे।देनदारी से बचने के लिए उसने अपने हाथों से खुद को ब्लेड मारकर 112 पर कन्ट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को झूठी लूट की सूचना दी थी.उसे लगा था ऎसा करने से वो देनदारी देने से बच जायेगा।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया दुकानदार पर झूठी सूचना देने का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।