जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 में रही प्रवेश हेतु समय सारिणी निर्धारित किया हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 01.12.2024 से 19.12.2024 तक आवेदन करने एवं 20.12.2024 से 23.12.2024 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन व लॉक करने एवं 24.12.2024 को लॉटरी निकालने तथा 27.12.2024 को प्रवेश हेतु विद्यालय आवंटन सूची जारी किया जायेगा। द्वितीय चरण 01.01.2025 से 19.01.2025 तक आवेदन करने एवं 20.01.2025 से 23.01.2025 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन व लॉक करने एवं 24.01.2025 को लॉटरी निकालने तथा 27.01.2025 को प्रवेश हेतु विद्यालय आवंटन सूची जारी किया जायेगा। तृतीय चरण 01.02.2025 से 19.02.2025 तक आवेदन करने एवं 20.02.2025 से 23.02.2025 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन व लॉक करने एवं 24.02.2025 को लॉटरी निकालने तथा 27.02.2025 को प्रवेश हेतु विद्यालय आवंटन सूची जारी किया जायेगा। चतुर्थ चरण 01.03.2025 से 19.03.2025 तक आवेदन करने एवं 20.03.2025 से 23.03.2025 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन व लॉक करने एवं 24.03.2025 को लॉटरी निकालने तथा 27.03.2025 को प्रवेश हेतु विद्यालय आवंटन सूची जारी किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु आवेदन शर्तो के अनुसार अलाभित समूह द्वारा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अनु0जाति, अनु0जनजाति, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एच0आई0वी0, कैंसर पीड़ित माता-पिता/अभिभावक का बच्चा, निराश्रित बेघर बच्चा, निःशक्त बच्चा तथा दुर्बल वर्ग का बच्चा तथा बी0पी0एल0 वर्ग द्वारा ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट wwwrte25upsdc-gov.in पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन एक प्रति के साथ निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई0डी0, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, बैंक पासबुक आदि में कोई एक हो, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से जारी आवेदन के साथ कार्यालय में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु विद्यालय निवास प्रमाण पत्र में अंकित पते से 01 कि0मी0 (सम्बन्धित वार्ड/ग्राम पंचायत) की परिधि में हो व प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा तथा आर0टी0ई0 शासनादेश के अनुसार निर्धारित दिशा-निर्देश के क्रम में प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आर0टी0ई0 आवेदन हेतु जनपद के विकास खण्डवार हेल्पडेस्क स्थापित किये गये है जिसके तहत वि0ख0-अमेठी में सुदीप मिश्र-9336042264, वि0ख0-गौरीगंज में गौरव मिश्र-9721427472, वि0ख0-जगदीशपुर में कुलदीप-9455686394, वि0ख0-जामों में धीरेन्द्र कुमार-8810307671, वि0ख0-शुकुल बाजार में रोशन जायसवाल-9169654944, वि0ख0-सिंहपुर में आलोक-9565877659, वि0ख0-तिलोई में शुभम मिश्र-7275873990, वि0ख0-बहादुरपुर में आकाश दीप दीक्षित-7905343995, वि0ख0-शाहगढ़ में नितीश कुमार-9454904057, वि0ख0-मुसाफिरखाना में सुरेन्द्र कुमार गुप्ता-7007639182, वि0ख0-भादर में सलिल-8009003902, वि0ख0-भेंटुआ में शिवम पाण्डेय-9473795139 तथा वि0ख0-संग्रामपुर में शिवम मिश्र-9264942197 से सम्पर्क किया जा सकता है।*जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।