इन्हौना (अमेठी)। ट्रक चालक की लापरवाही एक महिला की जिंदगी पर भारी पड़ी है। सड़क हादसे में घायल महिला का पैर काटना पड़ा। यहां तक कि उसके पेट में पल रही बच्ची की भी मौत हो गई। पीड़िता के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के गांव रुकुद्दीनपुर निवासी केशराम ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कराया है। थाने में दी तहरीर में लिखा है कि पिछले आठ दिसंबर को उनका भाई अरविंद अपनी पत्नी मंजू के साथ इन्हौना से दवा कराकर घर वापस आ रहा था। तभी इन्हौना बस अड्डे के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बैठी मंजू गिर गई और ट्रक का पहिया पैर पर चढ़ गया।
उनके भाई को भी हल्की चोटें आईं। बाइक में भी काफी नुकसान हुआ है। मंजू का इलाज मेडिकल काॅलेज लखनऊ में चल रहा है। हादसे की वजह से मंजू का पैर काटना पड़ा है। हादसे के वक्त वह नौ माह की गर्भवती थी। गर्भ में शिशु की भी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।