अमेठी सिटी। जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बृहस्पतिवार को एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात 21 दरोगा को थानों में तैनाती दे दी है। इसके साथ ही दो चौकी प्रभारी सहित चार उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है।
एसपी अनूप सिंह ने पुलिस लाइन से दरोगा रामनरेश यादव को जायस, हरिश्चंद्र को जगदीशपुर, अभिमन्यु सिंह को पीपरपुर व चंद्रभूषण सिंह को जगदीशपुर थाने में तैनाती दी है। इसी तरह सुरजीत सोनकर को विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात किया है। दिलीप कुमार को जामो, अशोक कुमार पांडेय, राजेश कुमार शुक्ल व विनय कुमार मिश्र को अमेठी, सतीश चंद्र को बाजाशुकुल, कुंवर सिंह को शिवरतनगंज थाने में तैनात किया गया है।लालाराम पाल को भाले सुल्तान शहीद स्मारक, विजय सिंह को पीपरपुर, चंद्रभान राय को मुंशीगंज, कृष्ण मोहन मिश्र को इन्हौना थाने में तैनात किया है। रामदयाल वर्मा को कमरौली, राजकुमार सिंह को संग्रामपुर, सैयाम बाबू खां को मोहनगंज, मुकेश कुमार को मुसाफिरखाना, विवेक सिंह को गौरीगंज और शेषधर शुक्ल को फुरसतगंज थाने में तैनात किया है।
लक्ष्मण सिंह चंदेल को कमरौली थाने की शंकरगंज चौकी प्रभारी, अतेंद्र प्रताप सिंह को पीपरपुर से बहादुरपुर चौकी प्रभारी और सोमललाल को कमरौली थाने से हटाकर सित्थ पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। सित्थन चौकी प्रभारी रामजी को कमरौली और शंकरगंज चौकी प्रभारी को मोहनगंज थाने में तैनाती दी है। एसपी ने सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।