खंड शिक्षा अधिकारी बनी रितु ने प्राथमिक विद्यालय शुक्ल बाजार का औचक निरीक्षण किया और शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। विद्यालय में सरकार द्वारा संचालित कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों एवम् बच्चों की उपस्थिति के साथ शैक्षिक स्तर व कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। मिशन शक्ति के तहत बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की झिझक दूर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र शुक्ल, एआरपी विक्रमादित्य तिवारी, संदीप यादव, राहुल पांडे, देवी सरन, ममता, चन्द्र प्रकाश तिवारी, आदित्य सिंह, आशीष श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, लक्ष्मी चौरसिया, सियाराम, आदि शिक्षक मौजूद रहे।