
पीडीए चौपाल में अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने शोषित समाज के अधिकारों की रक्षा की अपील
मोहनलालगंज, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालपुर में पुरहिया सेक्टर स्तरीय पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान शोषित और वंचित समाज पर हो रहे उत्पीड़न और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर गहरी चर्चा हुई।
पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार और ज़ुल्म की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थानों और तहसीलों में प्रभुत्वशाली वर्ग का वर्चस्व बढ़ गया है और समाज में असमानता फैल रही है। पुष्कर ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार की नीतियां किसान और नौजवान विरोधी हैं, जिससे समाज और राज्य का विकास अवरुद्ध हो गया है।
पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए, अपने अधिकारों और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आवाज़ बुलंद करनी पड़ेगी ताकि हम अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।
विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पीडीए को एकजुट करके 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है।
समाजवादी नेता धर्मवीर पासवान ने शिक्षा महंगी होने और शिक्षा एवं नौकरियों के निजीकरण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे आरक्षण व्यवस्था कमजोर हो रही है और पिछड़े और दलित वर्ग को मिलने वाले अवसरों पर संकट आ रहा है। इसके अलावा, उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने की भी आलोचना की।
पीडीए चौपाल के आयोजक, पूर्व प्रधान और जिला सचिव ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी वरिष्ठ सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सलिल, श्रवण यादव, जिलाध्यक्ष विजय यादव, राजा राम यादव, राम आधार वर्मा, अरुण यादव, मायाराम वर्मा, जितेंद्र राज त्यागी, नवनीत सिंह, अशर्फी लाल धीमान, विजय कुमार, देशराज यादव, राम सनेही यादव, अरुणेश प्रताप सिंह उर्फ़ दल्लू, सतीश गुप्ता, राजू कुरैशी, राज किशोर रावत, राजू, रोहित यादव, रजनीश चौरसिया, अनिल पासी, नागेंद्र सिंह, अजय चौरसिया, ऋतिक राज यादव, विजय सिद्धार्थ, अरविंद कुमार यादव गुड्डन, सुभाष गुप्ता, मो. हनीफ, शनि यादव, शैलेन्द्र यादव, कमलेश यादव, नितुल शर्मा, राम सागर धीमान, राम फल, राम आधार रावत और हरीशंकर रावत समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।