
(मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल पासी ने लोगों को किया संबोधित कहां शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो)
मोहनलालगंज,निगोहां।लखनऊ निगोहां क्षेत्र ग्राम पंचायत राती गांव में मंगलवार को बहुजन क्रांति संघ की बैठक की गई जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मोहनलाल पासी प्रदेश अध्यक्ष डीपी रावत मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष रामप्रसाद सरदार मोहनलालगंज के निगोहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत राती गांव में मंगलवार को सभा का आयोजन किया गया जिसके आयोजक राम प्रताप पासी, ग्राम प्रधान नवनीत रावत, संयोजक फूलचंद गौतम रहे। वहीं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल पासी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा एक रोटी कम खाओ अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ अभी आपके बच्चे दो वकील पुलिस डीएम एसपी विधायक मंत्री बन पाएंगे वही राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने विचार समाप्त करते हुए बताया वोट का अधिकार सहित अधिकार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने बच्चों की कुर्बानी देकर इतनी ढेर सारी अधिकार मिल पाए थे यह सब जानो पहचानो। वही डीपी रावत ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया अंधविश्वास छोड़कर शिक्षा की ओर बढ़ो और लोगों को जागरुक करो जो काम अपना इतिहास नहीं जानता वह काम कभी अपना इतिहास नहीं बना सकता अपनी वोट का सही इस्तेमाल करें अपना कीमती वोट पैसा दारू शराब में ना बेचे हम सबको संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर बड़े मुश्किल से वोट का अधिकार दिला पाए थे। वही सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे मोहनलालगंज विधानसभा कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पूरी जिम्मेदारी दी गई जिसमें नए-नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए जयचंद सचिव, नीलम पासी महिला सचिव, आकाश कुमार विधानसभा कोषाध्यक्ष, अवध लाल विधानसभा सचिव, विमलेश विधानसभा सचिन, शैलेश, सचिन पासी सचिव, मोहनलालगंज सोनेंद्र पत्रकार, मीडिया प्रभारी करन रावत सहित सैकणो क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।