
प्रयागराज में जगद्गुरु गर्गाचार्य महाराज से शांडिल्य मुनि ने की धर्मचर्चा
प्रयागराज -प्रयागराज में जगद्गुरु गर्गाचार्य महाराज से शांडिल्य मुनि ने धर्म चर्चा की।
आज प्रयागराज में जगदगुरु गर्गाचार्य महाराज से मिलकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु मार्गदर्शन लिया और ओंकार साधना विषय पर विशेष चिंतन किया l सनातन बड़े दिव्य संत के रूप में गर्गाचार्य महाराज जी की बहुत प्रतिष्ठा और आदर है।ज्ञात हो गर्गाचार्य महाराज जी साधू समाज प्रयाग के अध्यक्ष भी हैं। महाकुंभ आयोजन और व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सरकार, प्रशासन व सनातन प्रेमियों की भी भूमिका की सराहना की।