
(मोहनलालगंज पुलिस ने दोनो किशोरियो को सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपा)
मोहनलालगंज।सौतेले पिता की रोज रोज की डांट-फाटकार से नाराज किशोरी अपने मामा की बेटी के घर से भागी थी।पुलिस ने गुरूवार को दोनो किशोरियो को चारबाग रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया नगराम के गढी निवासी अमित सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया था उसकी बेटी कल्पना सिंह(17वर्ष)मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कालेज में अपनी ममेरी बहन मुस्कान का एडमिशन कराने की बता कहकर बीते मगंलवार को घर से निकली थी लेकिन वापस नही लौटी थी.परिजनो के काफी तलाशने के बाद भी लापता किशोरियो का कुछ भी पता नही चल सका था।पीड़ित पिता के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर दोनो लापता किशोरियो की तलाश के लिये चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह व उपनिरीक्षक चन्द्र बहादुर यादव समेत पुलिस टीमो को लगाया गया था।जिसके बाद पुलिस टीम ने कनकहा स्टैंड से गायब किशोरी की साइकिल बरामद करने के साथ ही कनकहा से मोहनलालगंज जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांली तो मोहनलालगंज कस्बे में दोनो किशोरियो बैग टांगे हुये एक सीएचसी टैम्पो में बैठती थी,चालक से पुछताछ में पता चला दोनो चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरी थी.गुरूवार को पुलिस ने दोनो किशोरियो को चारबाग स्टेशन से सकुशल बरामद कर थाने लाकर पुछताछ की तो उन्होने बताया उसके पिता सौतेले है जो कि अक्सर उसे डांटते व फटकारते थे जिससे नाराज होकर अपनी ममेरी बहन को साथ लेकर बहाने से घर से निकलकर चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर दिल्ली चली गयी थी,जहां मिले एक व्यक्ति के समझाने पर ट्रेन से वापस लखनऊ पहुंची।पुलिस ने पिता समेत परिजनो को बुलाकर हिदायत देते हुये किशोरियो को उनके सुपुर्द किया।जिसके बाद परिजन पुलिस को धन्यवाद कहकर किशोरियो को साथ लेकर घर गये।