
विवेक ने गुरूजन,माता पिता,मित्रों व शुभचिंतकों को दिया अपनी सफलता का श्रेय
विवेक ने सेना में अधिकारी बनने की जाहिर की इच्छा
सरेनी(रायबरेली)।शुक्रवार को यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सरेनी बाजार निवासी अमित कुमार के बेटे विवेक कुमार ने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में आठवां स्थान हासिल किया है।वह राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेजगांव का छात्र है।विवेक ने 566 अंक हासिल कर 94.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है।विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजन,माता पिता,मित्रों व शुभचिंतकों को दिया है।विवेक कुमार ने बताया कि आगे भी कठिन परिश्रम करूंगा,यह कहकर उसने सेना में अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्र विक्रम सिंह ने छात्र की सफलता पर मिठाई खिलाकर मुह मीठा किया।साथ ही छात्र विवेक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।