
लखनऊ। क्षेत्र के करनपुर में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा 2100 नलकूप परियोजना अन्तर्गत लगाए गए राजकीय नलकूप का लोकार्पण किया गया गांव में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया,तथा पीडीए संवाद कार्यक्रम का आयोजन सपानेता रमेश राही द्वारा किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि देश संविधान से चलता है और आज संविधान पर खतरा है सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने का आवाहन किया बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि आगामी 2027 में सपा सरकार बनाने के लिए सभी को अपना बूथ मजबूती से जिताने के साथ ही बीजेपी सरकार को हटाने और संविधान को बचाने के लिएसभी को मजबूती से लड़ना होगा बैठक विधान सभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह,ने संबोधित किया तथा कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान मदनमोहन सिंह, बीडीसी सूरज सिंह यादव, राजेश रावत , सन्तोष रावत, हरिशंकर रावत, संतराम रावत, अशर्फी लाल धीमान सहित सैकड़ों ग्रामीण व सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।