
रायबरेली/अमेठी –
रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र-रायबरेली / अमेठी में 29.04.2025 एवं 30.04.2025 को भ्रमण कार्यक्रम घोषित किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के 2 दिवसीय दौरे की तैयारी को लेकर सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा आज सुबह से क्षेत्र के संबंधित लोगों व कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहें हैं।
कार्यक्रम निम्नवत बताया गया है कि दिनांक: 29.अप्रैल 09:30.02 मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन, विशाखा इन्डस्ट्री लिमिटेड, कुन्दनगंज, जनपद-रायबरेली में राहुल गांधी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 10:45 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण सिविल लाइन्स में करने के बाद,
11:00 दिशा बैठक, बचत भवन, रायबरेली में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 03:00 बजे
रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण, 4:30
विधानसभा-सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक, मुराईबाग, डलमऊ में,
06:30 सांसद निवास, भुएमऊ, रायबरेली में विश्राम होगा।
दूसरे दिन 30अप्रैल बुधवार
को राहुल गांधी का
08:30-10:30 बजे
कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात, भुएमऊ, रायबरेली,
12:15 गन फैक्ट्री एवं इण्डो-रसियन रायफलस प्रा०लि०, कोरवा, अमेठी का भ्रमण,
02:30 ओपेन हर्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इन्दिरा गांधी नर्सिंग कालेज का भ्रमण, संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज, अमेठी, 03:20 एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।