
शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने ब्रम्ह समाज एवं सर्व समाज से कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर उपस्थित होने का किया आव्हान
रायबरेली –
श्री परशुराम ब्रम्ह चेतना परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा रायबरेली में अक्षय तृतीया
के विशेष अवसर पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम विगत वर्षो की भांति इस
वर्ष भी विशेष धूमधाम से मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम संबंधी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली
गयी हैं। 29 अप्रैल को सायंकाल 600 बजे से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा । मण्डल
अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष सन्त समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता सगरा
आश्रम बाबूगंज अमेठी पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 फलाहारी ब्रम्हचारी स्वामी अभय चैतन्य मौनी
जी महराज करेंगे एवं मुख्य अतिथि जयपुर से महामण्डलेश्वर डा० अनीता योगेश्वरी गिरि जी श्री पंचदशनाम संत गुरदत्त अखाडा की मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित रहेंगी। इसी
के साथ ब्रम्ह समाज की पत्रिका ( स्मारिका – 2025 प्रथम संस्करण) का विमोचन भी किया
जायेगा। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में
गोपाल शरण जी महाराज मथुरा-वृन्दावन धाम से पधारेंगे। मण्डल महामंत्री सुनील कान्त
मिश्रा ( पंकज ) बताया कि ग्यारहवां पं० सूर्यकान्त मिश्र स्मृति सम्मान सेवानिवृत्त शिक्षक
कृपाशंकर द्विवेद्वी के साथ शासकीय सेवा निवृत्त सामाजिक सारोकारों से जुड़े अन्य लोगों
को भी सम्मानित किया जायेगा । संरक्षक रामराज गिरि ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ
सुन्दर काण्ड का पाठ पं० मनोज तिवारी एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जायेगा। मण्डल
के उपाध्यक्ष मन्टू शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में सर्पप्रथम दीप प्रज्जवलन के साथ भगवान
परशुराम जी की आरती एवं लोकगीत, भजन ब्राम्हण बेटी दृष्टि पाण्डेय द्वारा की जायेगी ।
उक्त कार्यक्रम में विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा। जिला महामंत्री शैलेन्द्र
अग्निहोत्री नें सभी ब्रम्ह समाज एवं सर्व समाज से उक्त कार्यक्रम में बढ चढ कर उपस्थित
होनें का आवाहन किया । इसी क्रम में परिषद का विस्तार करते हुए नगर कमेंटी भी मनोनीत
की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में 51 विभूतियों को महर्षि भृगु, महर्षि दधिचि शक्ति सम्मान, ब्रम्ह
चेतना सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। उक्त सभी कार्यक्रम रिफार्म क्लब लान बी में
सम्पन्न होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में विप्र समाज व सर्व समाज उपस्थित रहेगा।