
इन्हौना बस अड्डे पर महिलाओं के लिए शौचालय नहीं, जनप्रतिनिधियों ने जताया विरोधअमेठी, इन्हौना: क्षेत्र में निर्माणाधीन इन्हौना बस अड्डे पर महिलाओं के लिए न तो मूत्रालय (यूरीनल) और न ही शौचालय (लैट्रिन) की व्यवस्था की गई है। इससे स्थानीय महिलाओं और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जब लोगों ने इस विषय में ठेकेदार से सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि “महिलाओं के लिए किसी भी तरह की शौच व्यवस्था नक्शे में शामिल नहीं है।” यह सुनकर लोगों में आक्रोश फैल गया।वरिष्ठ भाजपा नेता बच्चू लाल, अजय नेता, केके गुप्त, तरुण गुप्ता, राहुल चौरसिया, शकील समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मांग की है कि महिलाओं के लिए भी समुचित शौचालय की व्यवस्था की जाए।स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक ओर सरकार “स्वच्छ भारत” की बात करती है, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुविधाओं की अनदेखी हो रही है।जनता ने प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि बस अड्डे का उपयोग सभी यात्रियों के लिए सहज और सम्मानजनक हो सके।