
(मोहनलालगंज में पीपीपी मांडल पर खुले सूर्या सैनिक स्कूल का सांसद जगदम्बिका पाल ने किया उद्घाटन)
मोहनलालगंज।पीपीपी मांडल पर मोहनलालगंज में खुले सूर्या सैनिक स्कूल का रविवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सासंद जगदम्बिका पाल व विशिष्ट अतिथि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास लखनऊ के निदेशक बिग्रेडियर अतुल कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसके उपरांत छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धमाकेदार प्रस्तुति देकर अतिथियो का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि जगदम्बिका पाल ने अपने सम्बोधन में कहा पीपीपी मांडल पर खुला यूपी का पहला सैनिक स्कूल छात्रों में अनुशासन, समर्पण और आत्म-नियंत्रण के मूल्यों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा।उन्होने मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व और युवाओ में अनुशासन व देशभक्ति की भावना विकसित करने पर बल दिया।उन्होने लक्ष्य आधारित शिक्षा को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।विशिष्ट अतिथिहै।एसीपी ब्रिगेडियर अतुल कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा सैनिक स्कूल प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, जो शुद्ध शिक्षा से कुछ अलग है। सैनिक स्कूलों में छात्रों को शैक्षणिक और शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास करना है। इससे सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को अपने लक्ष्य आसानी से हासिल करने में मदद मिलती है। रक्षा और शिक्षा का संगम राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।बिग्रेडियर आर डी सिंह ने सैनिक स्कूलो द्वारा ईमानदारी और सेवा के मूल्यो को बनाये रखने के महत्व पर प्रकाश डाला ओर उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये प्रेरक विचार साझा किए।सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अनूप कुमार ने कहा सैनिक स्कूल का शैक्षिक माहौल दूसरे स्कूलों से भिन्न होता है। यहां केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता, बल्कि छात्रों को जीवन के हर पहलू में अनुशासन, नैतिकता और नेतृत्व कौशल सिखाए जाते हैं।स्कूल की सीईओ स्वाति पाल व वाइस चेयरमैन अभिषेक पाल ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर रिटायर्ड आईएएस ओएन सिंह,प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव,समन्वयक एसवी सिंह,कैप्टन आरजे पांडे समेत काफी संख्या में अतिथि व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।