
मोहनलालगंज।श्री कालेवीर बाबा मन्दिर सेवादार समिति और श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय श्री राम कथा के आठवें दिन रविवार को कथा व्यास मारुति नन्दन महाराज ने कैकेई द्वारा महाराज दशरथ से दो वरदान मांगने,राम वन गमन, केवट प्रेम, चित्रकूट निवास, भरत – राम मिलाप की कथा का रसपान करा कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। संगीतकार यज्ञ शरण मिश्रा ने ” मैया तेने का ठानी मन में, राम सिया भेज दये रे वन में ” सुना कर सभी भक्तों की आंखें नम कर दीं।
आज की कथा के मुख्य यजमान राघवेन्द्र उर्फ गोपाल शुक्ला रहे, जिन्होंने पूजन एवं आरती की। कथा व्यवस्थापक पं० कृष्णा नन्द महाराज के अथक प्रयास से कालेवीर बाबा मन्दिर प्रांगण में चल रही संगीत मय श्रीराम कथा के
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि गोविन्द मिश्र, प्रबन्धक देवेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ सदस्य राकेश द्विवेदी, देवी शंकर त्रिवेदी, अजय शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, अशोक मिश्र, अवधेश मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, विजय चन्द्र तिवारी, हरि शंकर शुक्ला, बसन्त मिश्र, सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।