ऊँचाहार (रायबरेली)। आज का भारत सशक्त है । ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पूरी दुनिया ने भारत के शौर्य को देखा और लोहा माना है । यह विचार पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडेय ने रविवार को तिरंगा यात्रा के दौरान अपने संबोधन में व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत को दुनियाभर में ख्याति दिलाई। इस अभियान के तहत पाकिस्तान द्वारा स्पॉन्सर्ड आतंकवाद पर भारतीय सेना ने प्रहार किया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई। हालांकि जब दुर्भाग्य की बात ये थी कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवाद के ऊपर किए गए हमले को अपने उपर हमला माना और भारत पर कई मिसाइल हमले किए और ड्रोन हमले किए। भारतीय सेना ने इन हमलों का जवाब देते हुए सारे मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया। इसके बाद जब भारतीय सेना ने कार्रवाई शुरू की और एक के बाद एक कई एयरफील्ड्स और रडार सिस्टम्स को तबाह कर दिया तब पाकिस्तान घुटने के बल रेंगने लगा । उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति पर हम सबको गर्व है और अपनी वीर सेना को हम सलाम करते है । तिरंगा यात्रा नगर के ब्लॉक मुख्यालय से बिजली घर तक निकाली गई । इस यात्रा में प्रमुख रूप से बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल , आशीष तिवारी, पवन सिंह, बुदून पाण्डेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेंद्र बहादुर सिंह , रीना पाल , प्रधान शिवमूरत तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव, विनय शुक्ला बाबा , अनुज उपाध्याय, आदि सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे
