
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने बेहलनी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में एक दम्पत्ति व बेटे पर धारदार हथियारो से जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल दो आरोपियो अनिल रावत निवासी बेहलनी थाना मोहनलालगंज व अमित कुमार निवासी गौरिया खुर्द थाना नगराम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।फरार अन्य चार आरोपियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।ज्ञात हो मोहनलालगंज क्षेत्र के बेलहनी गांव निवासी शंकर का सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विपक्षी राजकुमार से विवाद चल रहा था.20मई की रात को राजकुमार अपने परिवार के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करने लगा जिसका शंकर ने विरोध किया तो राजकुमार ने अपने परिवार के अनिल,शिल्पा,सुरेन्द्र,सुखमी,अमित के साथ मिलकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी,सरिया से लैश होकर हमला बोल दिया ओर शंकर व उसकी पत्नी रामपती व बेटे संदीप की बुरी तरह पिटाई करने के बाद हत्या करने के इरादे से कुल्हाड़ी से सिर में वार कर बुरी तरह लहुलूहान कर दिया।चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़िता की तहरीर पर छ: आरोपियो पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियो अनिल रावत व अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।