
(मोहनलालगंज पुलिस ने महिला मुस्कान की हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी पति समेत तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल)
मोहनलालगंज।अवैध सम्बंधो के शक में महिला मुस्कान की हत्या उसके पति ने अपने संगे भांजे व नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर करने के बाद एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी.शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी पति व भांजे समेत बाल अपचारी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू व दो मोबाइल फोन व दो बाइके बरामद की।पुलिस ने तीनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया।एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत ने बताया 20मई की रात्रि को मोहनलालगंज के राजाखेड़ा के पास मुस्लिम दम्पत्ति का एक्सीडेंट होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल दम्पति को इलाज के लिये सीएचसी ले गयी थी।जहां मौजूद डाक्टर ने महिला मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने पति मो०आसिफ निवासी सेव ई थाना सुशांत गोल्फ सिटी से पुछताछ शुरू की तो उसने पहले एक्सीडेंट में घायल होने व बाद में लूट करने के बदमाशो द्वारा पत्नी के पेट में चाकू से वार करने की बात बताई।पीड़ित मो०आसिफ के बार बार बयान बदलने से पुलिस को उसपर शक हुआ जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर पत्नी के किसी युवक से अवैध सम्बंधो व फोन पर बात करने के शक में चाकू से पेट में वार कर हत्या किये जाने की बात बताई।पत्नी की हत्या की घटना को उसने अपने सगे भांजे मन्ना उर्फ आफताब निवासी राजीवनगर,घुसियाना थाना पीजीआई व उसके नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर अजांम दिया था।जिसके बाद इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह व अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने पुलिस टीमो के साथ दाबिश देकर आरोपी भांजे मन्ना उर्फ आफताब व उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनो आरोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व टूटी चूड़िया व दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो बाइके व खून सना शर्ट भी बरामद किया।पुलिस ने तीनो हत्यारोपियो को न्यायालय में पेश किया।जहां उसे उन्हे जेल भेज दिया गया।भांजे को एक लाख रूपये का लालच देकर हत्या करने को कियासकते था राजी…एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया आरोपी मो०आसिफ ने एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रची थी उसने अपने सगे भांजे मन्ना को एक लाख रूपये का लालच देकर हत्या करने को राजी किया था जिसके बाद भांजे ने अपने नाबालिग दोस्त को पचास हजार रूपये देने का लालच देकर उसे राजी किया था।जिसके बाद पहले से सुनियोजित प्लान के तहत पत्नी मुस्कान को पति आसिफ बाइक से दवा दिलाने के बहाने उन्नाव के नबाबगंज ले गया था ओर उसके साथ दूसरी बाइक से भांजा व उसका दोस्त भी गया था,जहां पर भांजे ने चाकू खरीदे थे,जिसके बाद वापसी में उदवतखेड़ा के पास सुनसान स्थान व कच्चे रास्ते पर पति ने जैसे ही अपनी बाइक मोड़ी थी तभी पीछे से भांजे मन्ना ने लात मार कर अपने मामा की बाइक गिरा थी,जिसके बाद तीनो ने मुस्कान के पेट में चाकू से एक के बाद एक कई वार कर हत्या कर दी थी।इस दौरान उक्त रास्ते से एक बाइक आती देख मन्ना व उसका दोस्त अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले थे ओर पति आसिफ पत्नी के शव को रूपट्टे से अपनी कमर में बांधकर राजाखेड़ा गांव के पास नहर किनारे सड़क पर ले जाकर वहा फेकने के बाद बाइक नीचे खाई में गिराकर हत्या की घटना को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की थी।पत्नी पर गर्भपात कराने का बना रहा था दबाब…अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया आरोपी आसिफ को शक था उसकी पत्नी मुस्कान का किसी से अवैध सम्बंध है ओर उसके पेट में पल रहा बच्चा भी उसी का है.इस लिए वो पत्नी पर गर्भ गिराने का दबाब बना रहा था लेकिन वो गर्भ गिराने को तैयार नही थी जिसको लेकर भी वो बहुत नाराज था ओर हत्या की साजिश रचने के साथ घटना में अपने भांजे व उसके नाबालिग दोस्त को पैसो का लालच देकर शामिल किया था।हत्या करने के पहले मासूम बेटी को नाना के घर छोड़ा…एडीसीपी ने बताया आरोपी आसिफ ने पत्नी की हत्या की साजिश रचने के बाद 13मई को अपनी मासूम बेटी को नाना असरफ अली के घर जालौन के शाहगंज छोड़ आया था ओर पत्नी के नाना से झूठ बोलकर कारोबार करने के लिये दो लाख रुपये लेकर लौट आया था ओर मौका मिलते ही पत्नी को दवा दिलाने के बहाने बाहर ले जाकर हत्या कर दी।चुकि आरोपी टेलर था उसके पास इतने पैसे थे नही की वो भांजे व उसके दोस्त को एक लाख रूपये दे सकता इस लिए सुनियोजित तरीके से पत्नी के नाना से झूठ बोलकर दो लाख रूपये लिये थे।