
श्री शनि शक्ति मानस सेवा संस्थान के तत्वावधान में हुआ आयोजन, समाज में सेवा व धर्म की भावना को किया गया समर्पित…….
मोहनलालगंज, लखनऊ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित पवित्र चुरूआ शनि धाम पर शनिवार को भव्य भंडारा एवं जाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री शनि शक्ति मानस सेवा संस्थान, चुरूआ धाम द्वारा शनि महाराज की कृपा से और बाबा गोरखनाथ चुरूआ शनि धाम के मुख्य संयोजन में सम्पन्न हुआ।
सुबह से ही चुरूआ धाम परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। लखनऊ के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस पावन आयोजन में सम्मिलित होने पहुंचे। भक्तों ने पहले शनि देव का दर्शन-पूजन किया, फिर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक तृप्ति पाई।
संस्थान के आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक कर्मकांड तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सेवा, एकता और धार्मिक जागरूकता फैलाने का भी माध्यम है। उन्होंने कहा कि शनि महाराज की उपासना से व्यक्ति को जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। शनि स्तुति और जाप के स्वर वातावरण में गूंजते रहे, जिससे श्रद्धालुओं को मानसिक शांति और आध्यात्मिक बल की अनुभूति हुई।इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने आयोजन में तन-मन से सहयोग किया और श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर व्यवस्था को सफल बनाने में योगदान दिया।श्री शनि शक्ति मानस सेवा संस्थान के सदस्यों ने बताया कि उनका लक्ष्य न केवल धार्मिक आयोजन करना है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक सेवा पहुंचाना और युवाओं में आध्यात्मिक चेतना का विकास करना भी है।आयोजकों की ओर से भक्तों से यह भी अपील की गई कि वे आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अपने जीवन को शनि महाराज की कृपा से धन्य करें और समाज में धर्म एवं सेवा का संदेश फैलाएं।चुरूआ धाम में सम्पन्न हुआ यह आयोजन एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना जब संगठित होती है, तो बड़े से बड़ा आयोजन भी सफल और मंगलकारी हो सकता है।